![Google के मालिक Larry Page की Success Story [Biography]](https://indibloghub.com/public/images/courses/625452f63fbb11363_1649693430.jpg)
Google के मालिक Larry Page की Success Story [Biography]
लैरी पेज का जन्म 26 मार्च 1973 को संयुक्त राज्य अमेरिका के मिशिगन में हुआ. लैरी पेज के माता-पिता दोनों ही कंप्यूटर विशेषज्ञ थे इसलिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं कि लैरी भी कंप्यूटर में रुचि रखते थे उन्होंने स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से कंप्यूटर इंजीनियरिंग का अध्ययन किया।
यहीं पर उनको सर्जे ब्रिन से मुलाकात हुई और दोनों ने एक सर्च इंजन का निर्माण किया। लहरी का पूरा नाम लॉरेंस पेज है उनके पिता कार्ल पेज एक जाने-माने कंप्यूटर वैज्ञानिक रहे और उनकी मां भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की शिक्षिका रही थी.
Early Life and Education
मिशीगन के स्कूल में उनकी शिक्षा आरम्भ हुई और ईस्ट लैंसिंग हाई स्कूल से उन्होंने स्नातक की और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर से पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वर्ल्ड वाइड वेब की लिंक सरंचना के विषय पर पीएचडी करने लगे.
उन्होंने अपने शोध में यह पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया कि कौन से वेब पेज दिए गए पेज के साथ लिंक होते हैं.
Google की शुरुवात
लहरी और ब्रिन दोनों ने 4 साल सर्च करने के बाद एक पेजरैंक एल्गोरिथम डिवेलप किया और उनको लगा कि पॉपुलर सर्च इंजन में से कहीं अधिक ज्यादा इस सर्च इंजन का प्रयोग किया जा सकता है सन 1996 में उन्होंने गूगल का प्रारंभिक संस्करण निकाला जिसने दुनिया भर में जगह बना ली 1998 में गूगल लांच करने के बाद यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया.
गूगल जो एक गणितीय नाम है इसका मतलब यह है कि एक नाम के आगे 100 शून्य अर्थात गूगल कई अरबों रिजल्ट प्रस्तुत करता है.
गूगल कंपनी को लॉन्च करने के लिए सन 1998 में ब्रिन और लैरी ने मिलकर अपने दोस्तों और घरवालों से $10 लाख डॉलर लिए.
सन 2004 में गूगल कंपनी शेयर मार्केट में आने के कारण लैरी और ब्रिन अरबपति बन गए. गूगल का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में है सन 2004 में गूगल ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट Orkut को लांच किया और साथ ही साथ गूगल डेस्कटॉप सर्च शुरू की.
सन 2005 गूगल के लिए काफी ज्यादा Profitable रहा क्योंकि गूगल ने इस वर्ष ब्लॉगर, गूगल रीडर और आई गूगल को रिलीज किया गया.
https://bloggerkey.com/larry-page-success-story-biography-hindi/
यहीं पर उनको सर्जे ब्रिन से मुलाकात हुई और दोनों ने एक सर्च इंजन का निर्माण किया। लहरी का पूरा नाम लॉरेंस पेज है उनके पिता कार्ल पेज एक जाने-माने कंप्यूटर वैज्ञानिक रहे और उनकी मां भी कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की शिक्षिका रही थी.
Early Life and Education
मिशीगन के स्कूल में उनकी शिक्षा आरम्भ हुई और ईस्ट लैंसिंग हाई स्कूल से उन्होंने स्नातक की और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से उन्होंने कंप्यूटर से पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद वर्ल्ड वाइड वेब की लिंक सरंचना के विषय पर पीएचडी करने लगे.
उन्होंने अपने शोध में यह पता लगाने पर ध्यान केंद्रित किया कि कौन से वेब पेज दिए गए पेज के साथ लिंक होते हैं.
Google की शुरुवात
लहरी और ब्रिन दोनों ने 4 साल सर्च करने के बाद एक पेजरैंक एल्गोरिथम डिवेलप किया और उनको लगा कि पॉपुलर सर्च इंजन में से कहीं अधिक ज्यादा इस सर्च इंजन का प्रयोग किया जा सकता है सन 1996 में उन्होंने गूगल का प्रारंभिक संस्करण निकाला जिसने दुनिया भर में जगह बना ली 1998 में गूगल लांच करने के बाद यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन बन गया.
गूगल जो एक गणितीय नाम है इसका मतलब यह है कि एक नाम के आगे 100 शून्य अर्थात गूगल कई अरबों रिजल्ट प्रस्तुत करता है.
गूगल कंपनी को लॉन्च करने के लिए सन 1998 में ब्रिन और लैरी ने मिलकर अपने दोस्तों और घरवालों से $10 लाख डॉलर लिए.
सन 2004 में गूगल कंपनी शेयर मार्केट में आने के कारण लैरी और ब्रिन अरबपति बन गए. गूगल का हेड ऑफिस कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में है सन 2004 में गूगल ने एक सोशल नेटवर्किंग साइट Orkut को लांच किया और साथ ही साथ गूगल डेस्कटॉप सर्च शुरू की.
सन 2005 गूगल के लिए काफी ज्यादा Profitable रहा क्योंकि गूगल ने इस वर्ष ब्लॉगर, गूगल रीडर और आई गूगल को रिलीज किया गया.
https://bloggerkey.com/larry-page-success-story-biography-hindi/