Microsoft के सस्थापक Bill Gates की सफलता की पूरी कहानी [Biography]

Microsoft के सस्थापक Bill Gates की सफलता की पूरी कहानी [Biography]

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम एक ऐसे व्यक्ति की बायोग्राफी पढने वाले है जिसको पढ़कर आप हैरान रह जाओगे क्योंकि दुनिया में हर कोई बन्दा successful होना चाहता है but इस व्यक्ति ने अपनी पहचान इतनी बनाई है कि ये बहुत से लोगो के प्रेरणा स्त्रोत बन गये है.
इन्होने अपनी कड़ी मेहनत से सिर्फ सफलता को ही नही छुया बल्कि इंतनी प्रसिद्धी भी प्राप्त करली. इनका मानना है कि यदि आप एक बुद्धिमान व्यक्ति है और आप जानते है कि बुद्धि का प्रयोग कैसे लिया जाये. तो आप अपने लक्ष्य को बड़ी आसानी से हासिल कर सकते है.
तो आज हम जिस व्यक्ति की चर्चा इस पोस्ट के माध्यम से करने वाले है उस व्यक्ति का नाम है - Bill Gates. जो दुनिया का सबसे Rich(अमीर) व्यक्ति है. इस दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का कहना है -
" अगर आप एक गरीब परिवार में जन्मे हैं। तो यह आपकी गलती नहीं है। लेकिन यदि आप गरीब रह कर ही मर जाते हैं। तो यह आपकी गलती है।"
यदि इनके अमीर होने का आपको एक example दू तो आपको अच्छे तरीके से समझ आ जायेगा. अगर Bill Gates का अपना अलग देश होता तो दुनिया के 35वे number पर होते. दुनिया में रहने वाले हर व्यक्ति को यदि ये $20 बाँट दे तो भी इनके पास $40बिलियन से ज्यादा बचेंगे. इससे आप अंदाजा लगा सकते है कि ये कितने अमीर व्यक्ति है.
जो भी person successful होता है तो उसे कामयाब बनाने वाली उसकी thinking होती है. जिस व्यक्ति कि जैसी thinking होगी वो वैसे ही बनेगा. जो भी बन्दे कामयाब होते है वो कभी नही भूलते कि उन्होंने किस स्तर से उठकर सफलता की ऊँचाईयो को छुया है.
बिल गेट्स किस तरह सोचते है ये हम एक उदाहरन के द्वारा समझते है. एक बार बिल गेट्स किसी होटल में खाना खाने गये और खाना खाने के बाद उन्होंने वेटर को $10 की टिप दे दी. क्योंकि उनको होटल की service अच्छी लगी. but जब वो होटल से बाहर जाने लगे तो वेटर उनकी तरफ देखता रहा. जिससे उनको अजीब सा लगा.
फिर बाद में उन्होंने वेटर से पूछा कि आप मुझे ऐसे क्यों देख रहे हो. तो वेटर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही apki बेटी इस होटल से खाना खाकर गयी है और उन्होंने मुझे टिप के रूप में $100 दिए but आप दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है फिर भी $10 दिए तो ये बात सुनकर बिल गेट्स हसने लगा. उन्होंने वेटर से क्या कहा ये सुनिए -
वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की बेटी है वही मैं एक गरीब इन्सान का बेटा हूँ. तो मैं हमेशा अपना अतीत याद रखता हूँ क्योंकि यही मेरा मार्गदर्शन है जिसे मैं कभी नही भूलता.

बिल गेट्स के बारे में और जानने के लिए - https://bloggerkey.com/bill-gates-success-story-biography-hindi/

Leave a Reply

To leave a comment, please Login or Register

Comments (0)