Narbariya
Hindi Me Jankari Web Network
Blog: Narbariya
हर व्यक्ति सबकुछ नहीं जनता, लेकिन हर व्यक्ति कुछ न कुछ जरूर जानता है !
Narbariya भारतीयों को हिंदी में कुछ भी जानने के लिए शुरू की गई कोशिश है इंटरनेट पर सभी विषयों पर जानकारी मोजूद है जो कि इंग्लिश भाषा में है इसलिए हम हिंदी जानने, समझने वाले लोगो के लिए विशेषकर भारतीयों हेतु कैसे कुछ भी सीखे पर यूजर फ्रेंडली हिंदी भाषा में पूरी जानकारी प्रदान करते है।
हमारा मिशन दुनिया के ज्ञान को एक दुसरे के साथ साझा कर विकसित करना है, ज्ञान सभी मनुष्यों के लिए उपयोगी है लेकिन अभी सिर्फ कुछ लोगो के पास ही ज्ञान की भरपूर राशि मौजूद है - हम उन लोगों से जुड़ना चाहते हैं, जिनके पास ज्ञान है और जिन लोगों को इसकी आवश्यकता है, हमें अलग-अलग दृष्टिकोण वाले लोगों को एक साथ लाना है ताकि वे एक-दूसरे को बेहतर ढंग से समझ सकें, और अपने ज्ञान को साझा कर सभी को सशक्त बना सके।
कोई भी भारतीय व्यक्ति Hindi Me Jankari देने वाली सामग्री बनाने में हमारीं सहायता कर सकता है और अपने विचारों को Narbariya पर प्रकाशित कर भारतीय वेबसाइट तैयार करने में हमारी मदद कर सकता है।