Written by Basant Kumar Bairwa » Updated on: November 19th, 2024
earneasy24 app real or fake : नमस्कार स्वागत है। आपका हमारे एक और नए ब्लॉक में इस ब्लॉक में हम आपको बताएंगे कि क्या earneasy24 app fake एप्लीकेशन है या फिर यह एक Real पेमेंट एप्लीकेशन है। और इसके साथ ही आपके मन में कुछ सवाल भी होंगे जो इस प्रकार से हो सकते हैं। earneasy24 app real or fake ,earneasy24 about, earneasy24 payment proof इसके बारे में इस आर्टिकल के में complete आपको पूरी जानकारी दी जाएगी तो इस आर्टिकल को आपको ध्यान से पढ़ना है तभी आप यह जान पाएंगे कि earneasy24 app वास्तव में real है या Fake।
earneasy24 kya hai
सबसे पहले बात करते हैं कि earneasy24 kya hai earneasy24 एप्लीकेशन में यह दावा करते हैं कि आप रोजाना के captcha solve करके घर बैठे आसानी से पैसा कमा सकते हैं। लेकिन इसके लिए आपको प्लान खरीदने पड़ेंगे। यहां पर Gold platinum व sliver plus प्लान देखने को मिल जाएंगे Minimum plan gold का है। जो कि आपको 499 में देंगे यह बताते हैं लेकिन आप इसका पूरा फंडामेंटल समझिए इनका कहना है कि इस प्लान का वास्तविक मूल्य 6999 हैं। लेकिन आप इसमें Start 499 से कर सकते हैं। यानी इनका कहना है कि आप 499 pay करके आप इनका प्लान ले सकते हैं लेकिन जब आपकी अर्निंग होना स्टार्ट हो जाएगी तो यह 6500 जब आपकी अर्निंग में cut कर लेंगे। और उसके बाद आपको जो भी अर्निंग करेंगे वह आपके Bank Account में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
earneasy24 by owner
जब हमने earneasy24 की Website एवं App को चेक किया तो हमने पाया कि यहां पर किसी भी प्रकार का कोई भी ओनर का इनफार्मेशन नहीं दिया गया है। साथ ही हमने जब कस्टमर सर्विस से बात की की इस एप्लीकेशन का Owner कौन है। तब भी वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
earneasy24 app real or fake
हम आपको बता दे कि earneasy24 एप्लीकेशन पूरी तरह से Fake एप्लीकेशन है इसमें आप किसी भी प्रकार का रिचार्ज नहीं करना है और आपको इसमें किसी प्रकार का काम नहीं करना है क्योंकि यह आपको ऐसा दिखावा करते हैं कि हम वास्तव में ही Withdrowl देंगे लेकिन यहां पर ऐसा कोई भी विड्रोल किसी भी यूजर को अभी तक कोई प्राप्त नहीं हुआ है जब हमने उनके Custmer service से पूछा कि हमें कुछ Withdrowl prouf send कीजिए तो भी वह हमें प्रूफ तो सेंड किया लेकिन हमने पाए कि वह सारे Fake payment है जो कि उन्होंने स्वयं ही editing करके बनाया हुआ है।
earneasy24 customer care number
Earneasy24 कस्टमर सर्विस के लिए आप उनकी वेबसाइट और एप्लीकेशन दोनों में WhatsApp , Gmail के जरिए कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं लेकिन जहां तक हमें लगता है आपको कस्टमर केयर सर्विस की आवश्यकता नहीं है क्योंकि हमने पहले ही बता दिया है कि यह एप्लीकेशन पूरी तरह से Fake है इसमें आप किसी भी तरह का इन्वेस्टमेंट मत करना वरना आपका पैसा चला जाएगा और साथ में आपके समय की भी बर्बादी हो जाएगी।
earneasy24 payment proof
Earneasy24 की वेबसाइट और एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार का पेमेंट प्रूफ नहीं दिया गया है और ना ही किसी यूज़र द्वारा अभी तक किसी भी User का पेमेंट पर वेरीफाई नहीं किया गया है क्योंकि बहुत सारी यूजर्स ने इसमें इन्वेस्टमेंट भी कर दिया है लेकिन फिर भी उन्हें पेमेंट नहीं मिल रहा है या नहीं पूरी तरह से fake है आप इस पर बिल्कुल भी भरोसा ना करें अपना पैसा ना लगाऐ और समय की बर्बादी ना करें।
earneasy24 login
इसमें आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करना होता है हालांकि उनकी वेबसाइट भी है इन्होंने ऐसा दर्शाया है की वेबसाइट पर हम पूरी तरह से रियल लेकिन हम आपको बता दे पूरी तरह से fake है।
earneasy24 review
Earneasy24 एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर भी available है और वहां पर इसके अच्छे Download भी है। और अच्छे reviews आपको देखने को मिल जाएंगे जिसमें 5 Start Rating बहुत ज्यादा दी गई है लेकिन हम आपको बता दे कि यह एप्लीकेशन के Review जो दिख रहे हैं वह किस कही से भी Buy हुए हैं यानी यह रिव्यू किसी यूज़र द्वारा नहीं दिए गए हैं बल्कि पैसे देकर खरीदे गए हैं ताकि यह आपको विश्वास दिला सके कि हम रियल है और बाद में आपके साथ Scam कर सके इन्होंने इस एप्लीकेशन को इस प्रकार से डिजाइन किया है गया है। आपको लगे कि यह एप्लीकेशन रियल है और यह पेमेंट भी देगी लेकिन earneasy24 app बिल्कुल पूरी तरह Fake App है।
earneasy24 download
Earneasy24 app एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर अवेलेबल है जहां से इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन इसको डाउनलोड करके आपको कोई फायदा नहीं होने वाला है बल्कि आपको पैसों की हानि हो सकती है आप इसे बिल्कुल भी डाउनलोड ना करें और इसमें बिल्कुल भी पैसा ना लगे।
earningappreview.com
लोगों के साथ Scam करने के लिए ऐप बनाया गया है।
इसके Owner का कोई भी डिटेल नहीं है।
पूरा एप्लीकेशन बिल्कुल खराब तरीके से बनाए गए हैं।
प्ले स्टोर पर अवेलेबल रिव्यू Buy किए हुए हैं।
कोई भी वैलिड Document नहीं है।
withdrawal prouf का इनके पास कोई भी Record नहीं है।
अगर आपको withdrawal prouf देते हैं तो वह Fake और editing किए हुए होते हैं।
Disclaimer: We do not promote, endorse, or advertise betting, gambling, casinos, or any related activities. Any engagement in such activities is at your own risk, and we hold no responsibility for any financial or personal losses incurred. Our platform is a publisher only and does not claim ownership of any content, links, or images unless explicitly stated. We do not create, verify, or guarantee the accuracy, legality, or originality of third-party content. Content may be contributed by guest authors or sponsored, and we assume no liability for its authenticity or any consequences arising from its use. If you believe any content or images infringe on your copyright, please contact us at [email protected] for immediate removal.
Copyright © 2019-2025 IndiBlogHub.com. All rights reserved. Hosted on DigitalOcean for fast, reliable performance.