Ladli Behna Yojana ekyc 2024 : Online Apply, Status Check & Last Date

Written by NEERAJ SHARMA  »  Updated on: November 12th, 2024

Ladli Behna Yojana ekyc 2024 : Online Apply, Status Check & Last Date

अगर आपने ladli behna yojana के लिए आवेदन कर रखा हैं। आपके लिए अब ladli behna yojana ekyc करवाना जरूरी हो गया है क्युकी बिना ekyc के आपके खाते में लाडली बहन योजना के पैसे नही आयेंगे।

दोस्तो आज मैं आपको बताऊंगा की आप ladli behna yojana ekyc online kaise kare. आप घर बैठ कर लाडली बहना योजना ekyc कर सकते है। Ekyc के बाद ही आप इस योजना का लाभ ले पाएंगे। अगर आप ekyc online करना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

लाडली बहना योजना एक ऐसी योजना है जो मध्यप्रदेश में चलाई जा रही है। इस योजना के तहत मध्यप्रदेश की हर महिला के खाते में 1250 रुपए भेजे जा रहे हैं। मध्य प्रदेश को किसी भी वर्ग को महिला इस योजना का लाभ ले सकती हैं। अगर आपकी उमर 21 साल से ज्यादा है तो आप भी इस योजना का लाभ ले सकते है।

इस योजना का लाभ मध्य प्रदेश की सभी महिलाओं को मिल रहा है। अगर आपको भी लाडली बहना योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको ladli behna yojana ekyc करना अनिवार्य है। अगर आप ladli behna yojana kyc नही करते तो आपके खाते में लाडली बहना का पैसा नही आएगा।

मैं आपको इस आर्टिकल में बताऊंगा की आप मोबाइल से लाडली बहना योजना ekyc कैसे करे। आप घर बैठे बैठे 5 मिनट में ladli behna yojana ekyc कर सकते है।

ladli behna yojana ekyc Quick Process

  1. सबसे पहले आप मध्य प्रदेश समग्र पोर्टल पर जाइए – Click Here
  2. वहा पर Update Aadhaar e-KYC पर क्लिक कीजिये
  3. अपनी समग्र आईडी और कैप्चा भर कर Search कीजिये
  4. मोबाइल नंबर अपडेट कर OTP वेरीफाई कीजिये
  5. अंत में आधार नंबर डालकर पुनः OTP वेरीफाई कर Submit कर दीजिये।

ekyc करने के लिए आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

होम पेज पर Update Samagra Profile सेक्शन में जाकर आपको वहा पर Aadhar ekyc वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

अब यहां पर आपको आधार कार्ड और समग्र आईडी कार्ड लिंक करने का ऑप्शन दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने एक पेज खुल जायगा यह पर आपको 9 अंको की समग्र आईडी डालनी और कैप्चा डाल कर Search वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

अब समग्र आईडी में जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा। आपको OTP डाल कर वेरीफाई करना है। वेरीफाई होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा यह पर आपकी कुछ जानकारी लिखी होगी जैसे आपका नाम, एड्रेस, लिंग आदि। अब आपको हाँ या ना दोनों में से किसी भी पर टिक करना है।

अब आपके सामने “अपने आधार को अपनी समग्र आईडी से लिंक करे” का पेज खुल कर आ जायेगा। यहाँ पर आपको अपना 12 अंको का आधार कार्ड नंबर डालना है और बॉक्स में टिक करके आधार से ओटीपी अनुरोध करे बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके मोबाइल पर 6 अंको का एक OTP आएगा आपको वो OTP डाल कर वेरीफाई करना है। अब आपका ekyc online Process पूरा हो गया है।


Ladli Behna Yojana ekyc Direct Link


Disclaimer: We do not promote, endorse, or advertise betting, gambling, casinos, or any related activities. Any engagement in such activities is at your own risk, and we hold no responsibility for any financial or personal losses incurred. Our platform is a publisher only and does not claim ownership of any content, links, or images unless explicitly stated. We do not create, verify, or guarantee the accuracy, legality, or originality of third-party content. Content may be contributed by guest authors or sponsored, and we assume no liability for its authenticity or any consequences arising from its use. If you believe any content or images infringe on your copyright, please contact us at [email protected] for immediate removal.

Sponsored Ad Partners
ad4 ad2 ad1 Daman Game Daman Game