दुनिया में मौजूद तीन ऐसे जीव जो रात को अपने शरीर से रौशनी निकालते हैं।
नंबर 3, Dinoflagellates, इन सूक्ष्म जीवों को समुद्र के किनारे ही देखा जा सकता है, जिनमें से माल्दीव के वधू आइलैंड में ये घटना आम होती है। दरअसल जब भी दिन ढलता है तो रात के वक्त यहाँ लगता है मानो तारे ही जमीन में उतर आई हो।
नंबर 2, ग्लो वॉर्म, लार्वा की तरह दिखने वाले ये जीव गुफाओं, चट्टानों या बागानों में पाए जाते हैं लेकिन गुफाओं के भीतर इसकी रौशनी देखने लायक होती है। इसके साथ ही यह अपने शरीर से ल्यूसिफेरीन नाम की चिपचिपी लार निकालते हैं, जो रात को किसी चमकते हीरे की तरह प्रतीत होता है।और इसी चमक की ओर आकर कई छोटे मोटे जीव इस में फंस जाते हैं, जिसे ग्लो वॉर्म जिंदा निगल जाते हैं।
नंबर 1, फायरफ्लाइ, जुगनू के बारे में आपने इस से बहुत से लोग जानते ही होंगे पर आप में से बहुत कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि जुगनू जैसी रौशनी इसके अंडों से भी निकलती है और इनमें मौजूद ल्यूसिफेरीन नाम की प्रोटीन जब ऑक्सीजन के संपर्क में आती है तब ये रौशनी उत्पन्न कर पाती है।
दुनिया में मौजूद तीन रौशनी निकालनेवाला जीव #shorts #youtubeshorts
Post a Comment
To leave a comment, please Login or Register