Written by NEERAJ SHARMA » Updated on: November 01st, 2024
Haryana Vivah Shagun Yojana : सीएम मनोहर लाल ने बेटियों को दिया गिफ्ट, सरकार देगी शादी के लिए 71 हजार का शगुन। दोस्तों हरियाणा सरकार ने एक बहुत बड़ी पहल की है हरियाणा की बेटियों के लिए। अगर आपके घर में भी बेटिया है और वे शादी के लायक है तो ये खबर आपको जरुरु पढ़नी चाहिए। हरियाणा सरकार अपनी बेटी की शादी में 71000 रु तक की आर्थिक सहायता करेगी।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा 2024 की शुरुवात करने वाला हरियाणा राज्य पहला ऐसा राज्य है जो की इस तरह की शुरुवात कर रहा है। और Haryana Vivah Shagun Yojana से बेटी की शादी में माँ बाप को आर्थिक सहायता मिलगी। और उनका थोड़ा सा पैसा का बोझ भी कम होगा।
मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना हरियाणा की शुरुआत हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर जी द्वारा की गयी है। सीएम मनोहर लाल जी ने लड़कियों को एक बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने लड़कियों की शादी के लिए 71 हजार रुपये देने का ऐलान कर दिया है।
Haryana Vivah Shagun Yojana का सबसे पहले लाभ लेना वाला जिला जींद है। इस जिले की 1068 कन्याओं को मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना का लाभ मिला है। जिला कल्याण विभाग इस योजना के लिए पांच करोड़ 86 लाख आठ हजार रुपये वितरित किए हैं।
हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गयी एक ऐसी योजना है जिसका लाभ हरियाणा की लड़कियों को मिलेगा। जब हरियाणा में किसी लड़की की शादी होगी तो हरियाणा सरकार की तरह से लड़की को 71000 रु की धनराशि दी जाएगी।
Vivah Shagun Yojana की मदद से लड़की की शादी पर माँ बाप को भी थोड़ी आर्थिक सहायता मिल जाएगी। पैसो को वजह से उनको जो शादी में टेंशन होती थी वो थोड़ी कम हो जाएगी। Vivah Shagun Yojana Haryana के लिए बस आपको एक फॉर्म भरना होगा और आपके खाते में हरियाणा सरकार द्वारा पैसे पहुंच जायेंगे।
चलिए अब बात कर लेते है की कौन कौन Vivah Shagun Yojana Haryana के लिए पात्र है। और कौन कौन इस योजना के पात्र नहीं है।
अब मैं आपको बताता हु की Vivah Shagun Yojana का लाभ किस किस को मिलेगा। कौन कौन इस Vivah Shagun Yojana Haryana का लाभ ले सकते है। और कौन कौन इस योजना का लाभ नहीं ले सकते।
दोस्तों अब मैं आपको बताऊंगा की Vivah Shagun Yojana Haryana किसको किनते रूपए मिलेंगे। यहाँ पर केटेगरी के हिसाब से पैसे दिए जायेंगे।
Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का मुख्य उदेश्य गरीब परिवार की लड़कियों की शादी में उनकी आर्थिक सहायता करना है। जिन लड़की के परिवार वाले की घर की स्थिति कमजोर है उनकी मदद हरियाणा सरकार करेगी। विवाह शगुन योजना के लिए हरियाणा सरकार ने 2023-24 में पांच करोड़ 86 लाख आठ हजार की राशि पास की है ।
अब मैं आपको बताऊंगा की Mukhya Mantri Vivah Shagun Yojna का लाभ लेने के लिए क्या के करना पड़ेगा। अगर आप Haryana Mukhyamantri Vivah Shagun Yojana का लाभ लेना चाहते है तो आपको Haryana Vivah Shagun yojana online registration करना होगा।
Haryana Vivah Kanya Dhan Yojana का लाभ लेने के लिए आपको शादी का ई-दिशा पोर्टल पर पंजीकृत करना होगा। आपको आपकी शादी के 6 महीने के अंदर अंदर Vivah Shagun yojana registration करवाना होगा। तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते है।
We do not claim ownership of any content, links or images featured on this post unless explicitly stated. If you believe any content or images infringes on your copyright, please contact us immediately for removal ([email protected]). Please note that content published under our account may be sponsored or contributed by guest authors. We assume no responsibility for the accuracy or originality of such content. We hold no responsibilty of content and images published as ours is a publishers platform. Mail us for any query and we will remove that content/image immediately.
Copyright © 2024 IndiBlogHub.com. Hosted on Digital Ocean