The Rural Press
We provide latest news of our state and county.
Blog: The Rural Press
Published on: May 12th, 2020
Submitted by: Anjali Singh
DA: 14
PA: 33
Moz Rank: 3.3
हमारी नजर में जब आम आदमी की आवाज होती हो बेअसर तभी बनती है बड़ी खबर। जब इंसानियत पर हावी हो बाजार तब बनता है बड़ा समाचार। हम किसी भूखे गरीब की रोटी तो नहीं बन सकते? किसी आत्महत्या कर चुके किसान को जिंदा तो नहीं कर सकते,मगर हमारी कोशिश ये जरूर है कि हम उसकी आवाज बनें। हम उसकी बात को उस तबके तक पहुंचाएं जो वातानुकूलित कमरों में बैठकर उनके लिए रणनीति तैयार करते हैं, ताकि ऐसे मजलूम लोगों के परिजनों को आने वाली तकलीफों से बचाया जा सके। तभी हमारी पत्रकारिता को सार्थक माना जाएगा। और अंत में बस इतना ही कहना चाहेंगे कि –
रख दी है किसी शख्स ने दहलीज पे आंखें, रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता।
रख दी है किसी शख्स ने दहलीज पे आंखें, रौशन कभी इतना तो दिया हो नहीं सकता।