हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Written by NEERAJ SHARMA  »  Updated on: September 12th, 2024

Haryana Berojgari Bhatta Yojana Kya Hai

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है और आप इस योजना का कैसे लाभ उठा सकते हैं हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत मुख्यमंत्री हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा की गई थी इस योजना की शुरुआत 1 नवंबर 2016 को की गई थी इस योजना के अंतर्गत रोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार युवाओं को नौकरी करने के लिए हर महीने ₹3000 बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जाए। 

बेरोजगारी भत्ता के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को नौकरी मिलने पर एक महीने में 1 घंटे काम करना होगा अर्थात् एक दिन में 4 घंटे काम करना होगा बेरोजगारी भत्ता योजना के अंतर्गत युवक और युक्तियां के लिए कम से कम 18 वर्ष से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ 3 वर्षों तक इस योजना के तहत बेरोजगार योजना जिनके घर की वार्षिक आयु 3 लाख से कम है वही इस योजना का लाभ ले सकते।

Haryana Berojgari Bhatta Yojana Apply Online

अगर आप हरियाणा से हैं और रोजगार पाने में असमर्थ हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए आर्टिकल आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है इसमें मैं आपको सभी जानकारी दूंगा कि कैसे आप घर बैठे Haryana Berojgari Bhatta Online Apply Kaise Kare.

SchemeHaryana Berojgari Bhatta YojanaUnderState Government of HaryanaBeneficiariesEducated youthAllowanceRs 3000/- per monthRegistrationHaryana Berojgari Bhatta Yojana RegistrationOfficial Portalhreyahs.gov.inCheck onlineHaryana Berojgari Bhatta Yojana Status

Berojgari Bhatta Haryana Online Registration 2024

योजना का नामHaryana Berojgari Bhatta Yojana शुरू की गयी हैमुख्यमंत्री मनोहर लाल खटटर।उद्देश्यबेरोजगार युवाओं को आर्थिक मदद प्रदान करना।लाभार्थीहरियाणा के बेरोजगार युवा।लाभशिक्षा स्तर अनुसार :- 900 रूपये, 1500 रूपये, 3000 रूपये।आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन रूप से प्रिंट आउट जमा Unemployment Office.श्रेणीState Government Scheme.ऑफिसियल वेबसाइटHrex.Gov.In

Haryana Berojgari Bhatta Yojana Benefits in Hindi 

अब बात करते हैं haryana berojgari bhatta yojana के क्या-क्या लाभ मिलने वाले हैं। 

इस योजना में हर महीने ₹3000 आपके खाते में आएंगे। 

इस योजना का लाभ हरियाणा राज्य के लोगों को ही मिलेगा। 

इस योजना का मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता पहुंचाना है। 

इस योजना का लाभ जब तक मिलेगा जब तक आपको कोई नौकरी नहीं मिल जाती है। 

बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा की जाएगी, जो सुरक्षित और सुरक्षित है।


Haryana Berojgari Bhatta Yojana Eligibility in Hindi

haryana berojgari bhatta form apply के लिए आपको क्या-क्या पात्रता चाहिए। क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए क्योंकि हर कोई इस योजना का लाभ नहीं ले सकता। अगर आप पढ़े लिखे हैं कहीं नौकरी कर रहे हैं तो आपको यह लाभ नहीं मिलेगा। इसीलिए haryana berojgari bhatta yojana का लाभ लेने के लिए कुछ नियम व शर्तें रखी गई है चलिए जानते हैं उनके बारे में।

आपके पास मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

आपके पास बैंक खाता नंबर होना चाहिए। 

आपके पास आधार कार्ड नंबर होना चाहिए। 

इस योजना के लाभ के लिए आवेदक की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आपके परिवार के कुल वार्षिक आय तीन लाख से कम होगी तभी आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं। 

हरियाणा बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ लेने के लिए आपको हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।

और अगर आप बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो कम से कम आपको 12वीं पास होना चाहिए। 

आपके पास कोई सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी नहीं होनी चाहिए तभी आपको इस योजना का लाभ मिलेगा। 


Berojgari Bhatta Yojana Haryana Documents

अब बात कर लेते हैं कि haryana berojgari bhatta yojana form भरने के लिए आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए। किन-किन डॉक्यूमेंट के बिना आप haryana berojgari bhatta form नहीं भर सकते तो। डॉक्यूमेंट की डिटेल नीचे दी गई है। इनको पढ़ें और इन डॉक्यूमेंट के बिना आप haryana berojgari bhatta online registration नहीं भर सकते।


आपके पास बैंक खाता नंबर होना चाहिए। 

आपके पास आय प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

आपके पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। 

आपके पास एक मोबाइल नंबर होना चाहिए। 

आपके पास परिवार पहचान पत्र होना चाहिए। 

सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।

आपके पास आपके शिक्षा के सर्टिफिकेट होने चाहिए। 

और आपके पास लेटेस्ट आपकी पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए।

किसको कितना भत्ता मिलेगा | शिक्षा के हिसाब से मिलता है Berojgari Bhatta

दसवी या बारवी900 रूपए मासिकग्रेजुएशन1500 रूपए मासिकपोस्ट ग्रेजुएशन 3000 रूपए मासिक


Haryana Berojgari Bhatta Form Download Link


Disclaimer:

We do not claim ownership of any content, links or images featured on this post unless explicitly stated. If you believe any content infringes on your copyright, please contact us immediately for removal ([email protected]). Please note that content published under our account may be sponsored or contributed by guest authors. We assume no responsibility for the accuracy or originality of such content.


Related Posts