Pinterest एक सोशल नेटवर्किंग साइट हैं , जो की इसे 2010 में फोटो शेयर करने के लिए शुरू किया गया था। कुछ ही सालोँ में यह इतनी लोकप्रिय हो गयी की आज इसे लाखों नहीं बल्कि करोड़ो लोग इस्तेमाल करते हैं।
Pinterest बाकी सोशल शेयर नेटवर्क से थोड़ा अलग हैं , इसकी खास बात यह हैं की इसको ज्यादा इस्तेमाल करने वाली लेडी या महिलाएं हैं , Pintrest पर 75 % या उससे भी अधिक फीमेल यूजर (female user )हैं। यहां पर आप अपनी किसी भी फोटोज, वीडियोस को बहुत ही आसानी से शेयर कर सकते हैं, साथ ही साथ आप किसी भी फोटोज और वीडियो आसानी से डाउनलोड भी कर सकते हैं और अपना ट्राफिक बढ़ा सकते हैं.
पिंटरेस्ट का मंथली ट्रैफिक कई मिलियन में हैं. पिंटरेस्ट एक बहुत ही पॉपुलर वेबसाइट में से एक हैं जिसका PA (Page Authority ) 82 , DA (Domain Authority) 94 और स्पैम स्कोर (Spam Score) 2 % हैं। पिंटरेस्ट एक सोशल वेब (Social Web) और एंड्राइड एप्लीकेशन (Android Application) भी हैं।
Post a Comment
To leave a comment, please Login or Register